करीम सिटी कॉलेज में प्रेमचंद्र जयंती पर संगोष्ठी आयोजित

जमशेदपुर : ‘प्रेमचंद जयन्ती’ पर करीम सिटी कॉलेज, साकची के उर्दू स्नातकोत्तर विभाग में उर्दू और हिंदी के प्रसिद्ध कहानीकार एवं उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद की जीवनी और उनकी रचनाओं पर एक विभागीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ शाहबाज अंसारी ने की. कार्यक्रम में तीन छात्राओं आयशा फिरदौस, सदफ अत्तारिया तथा सूफियाना ने अपने विचार प्रस्तुत किए.
तीनों छात्राओं ने प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानियां “बड़े घर की बेटी”, “पूस की रात” और “कफन” को सामने रखकर प्रेमचंद की लेखन कला एवं साहित्य में उनके योगदान पर प्रकाश डाला. उनके विचाराभिव्यक्ति में विशेष रूप से यह बात आई कि उर्दू में प्रेमचंद ने अफसाना निगारी की बुनियाद डाली और उसपर स्वयं ही आलीशान महल भी तैयार किया.
प्रेमचंद ने पहली बार देहात के जीवन को अपनी कहानियों में प्रतिबिंबित किया और समाज के उपेक्षित वर्ग की तरफ दुनिया का ध्यान आकर्षित किया. प्रेमचंद एक महान लेखक थे. प्राध्यापक प्रो मोहम्मद ईसा तथा डॉ सादिक इकबाल ने समीक्षा प्रस्तुत की. कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन जीशान सफी ने किया.