October 19, 2025

परसुडीह फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा‚ मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार

1000260751

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के किताडीह ग्वालापट्टी में 5 अगस्त की शाम हुई फायरिंग घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में घायल हुए रवि यादव को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी समीर कुमार सिंह उर्फ पांडु समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अन्य आरोपियों में बिबेक साह और संजय वर्मा शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई के दौरान घटना में इस्तेमाल काले रंग की होंडा डियो स्कूटी और रेकी में प्रयुक्त सैमसंग मोबाइल फोन भी बरामद किया है। जांच में सामने आया कि रवि यादव का कुछ माह पूर्व निहाल तिवारी से विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद निहाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई।5 अगस्त की शाम करीब 5:38 बजे निहाल और पांडु स्कूटी से गुजर रहे थे, तभी रवि यादव से उनका सामना हुआ।

विवाद बढ़ने पर निहाल ने बैग से पिस्टल निकाली और 5-6 राउंड फायर कर दिया, जिससे रवि यादव घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।पुलिस की टीम अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को भी और कड़ा कर दिया गया है।