आनंद भोज का 510 वा आयोजन आज , सैकड़ों जरूरतमंदों को मिलेगा स्वादिष्ट भोजन

सर्च न्यूज , सच के साथ : जमशेदपुर : हर मंगलवार के तरह इस मंगलवार भी आनंद भोज के माध्यम से सैकड़ों जरूरतमंदों को स्वादिष्ट भोजन सम्मान से दिया जाएगा । आनंद भोज के संस्थापक और शिक्षाविद श्री पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत टाटा नगर रेलवे स्टेशन से आरंभ होकर शहर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को भोजन दिया जाएगा । आनंद भोज के माध्यम से नेपाल , टाटानगर , मुम्बई , अयोध्या, पटना और रांची में निरंतर जरूरतमंदों को स्वादिष्ट भोजन वितरित किया जाता है । आज आनंद भोज का आयोजन संध्या 6 बजे से आरंभ होगा ।

