October 18, 2025

गणेश पूजा में प्रतिदिन होंगे सांस्कृतिक आयोजनगोलमुरी बजरंगनगर का वीर भगत सिंह बॉयज क्लब

IMG-20250817-WA0007

सर्च न्यूज़ सच के साथ – जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित बजरंगनगर के वीर भगत सिंह फैंस क्लब द्वारा आयोजित होनेवाले गणेश पूजा पंडाल का भूमिपूजन रविवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने भूमि पूजन विधि विधान के साथ सम्पन्न किया. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन और भी भव्य और आकर्षक होगा.

भूमि पूजन के साथ ही गणेश पूजा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई. पूजा के समय विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे.आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में विपिन सिंह, बंटी सिंह, भरत बेहरा, लक्ष्मण बेहरा, ओमी सिंह, सरवन, चाणक्य शाह, बजरंग सिंह, विक्की सिंह, शिव सिंह, रवि सिंह, सूरज कुमार, विजय, रवि चौरसिया, श्वेत भारद्वाज, शुभम सिंह, देव सिंह, सोनू ठाकुर, रमन कुमार ,भारत प्रसाद, भोलू ठाकुर, निलेश कुमार, मीठे सिंह, वीरू सिंह , विक्की जायसवाल, सोनू सिंह, अनुराग कुमार, सुनील यादव, पिंटू, आकाश आदि सदस्य उपस्थित थे.