IG Security Check : महामहिम राष्ट्रपति दौरे को लेकर आई जी ने की तैयारियों की समीक्षा , दिए महत्वपूर्ण निर्देश

सर्च न्यूज़ ,सच के साथ : धनबाद – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम की तैयारियों का आईजी क्रांति कुमार गढ़देशी ने समीक्षा की । समाहरणालय स्थित एसएसपी कार्यालय में आईजी ने समीक्षा बैठक के दौरान कार्यक्रम के जुड़े सुरक्षा बिंदुओं पर गहनता से विचारविमर्श किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल, एयरपोर्ट, कारकेड, वाहन, ट्राफिक मुवमेंट, रूट लाइन, सेफ हाउस, ग्रीन रूम, डी बॉक्स, मीडिया सेंटर, स्टेज, प्रवेश व निकास द्वार सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों व कार्यों के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल नियुक्त करने का निर्देश दिया ।