October 19, 2025

दस दिनों में स्थिति सुधारे वरना जोरदार प्रदर्शन , सरयू समर्थकों का ,JNAC को अल्टीमेटम

IMG-20250806-WA0068

सर्च न्यूज , सच के साथ :जमशेदपुर : जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया की साफ-सफाई और नागरिक सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का निराकरण अगर 10 अगस्त तक नहीं हुआ तो 11 अगस्त को जेएनएसी कार्यालय पर कूड़ा के साथ प्रदर्शन किया जाएगा. यह अल्टीमेटम बिष्टुपुर स्थित विधायक सरयू राय के कार्यालय में आयोजित कदमा, सोनारी और बिष्टुपुर के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में दिया गया. बैठक में इस बात पर नाराजगी जताई गई कि कई बार जेएनएसी के उप नगर आयुक्त से कई बार मुलाकातें की गई, ज्ञापन भी दिया गया लेकिन उनके आश्वासन खोखले साबित हुए.बैठक में तय किया गया कि अगर जेएनएसी 10 अगस्त तक इन समस्याओं का समुचित समाधान कर देती है तो ठीक अन्यथा 11 अगस्त को जेएनएसी कार्यालय पर सैकड़ों कार्यकर्ता कूड़ा लेकर प्रदर्शन करेंगे. बैठक में सुबोध श्रीवास्तव, मुकुल मिश्रा, ललन द्विवेदी, भाजपा कदमा मंडल के अध्यक्ष भीम सिंह, भाजपा बिष्टुपुर मंडल के महामंत्री राकेश सिंह, नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, तारक मुखर्जी, मुन्ना सिंह, अजीत सिंह, अनुज चौधरी, रवि ठाकुर, चुन्नू भूमिज, राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ झुन्ना, राकेश सिंह, शेषनाथ पाठक आदि मौजूद रहे. डोर टू डोर कचरा उठाव पर जताई नाराजगीइसके अलावा डोर-टू-डोर कचरा उठाव प्रबंधन की विफलता पर घोर नाराजगी व्यक्त की गई. कहा गया कि हर जगह गंदगी का साम्राज्य है. साफ-सफाई के लिए जो मैन पावर स्वीकृत है, वह भी काम पर नहीं आते. इससे साफ-सफाई की व्यवस्था चौपट हो गई है. चर्चा की गई कि बरसात में जब संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ चला है, तब न तो समुचित फॉंगिंग की व्यवस्था की जा रही है और न ही जगह-जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिडक़ाव किया जा रहा है.