October 20, 2025

देशभक्ति गीतों पर स्कूली बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतिस्वतंत्रता दिवस के पूर्व तुलसी भवन में नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न

IMG-20250810-WA0007

सर्च न्यूज़ सच के साथ – जमशेदपुर, 10 अगस्त : सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विद्यालयी छात्र-छात्राओं के लिये देशभक्ति समूह गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता के अन्तर्गत देशभक्ति गीतों पर आधारित समुह नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न हुई. नृत्य प्रतियोगिता में नगर के 27 विद्यालयों से कुल 216 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ डा. संतोष गुप्ता एवं क्रिटिकल मेडिसिन विशेषज्ञ डा. सुनिल केडिया के संग संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद, महासचिव डा. प्रसेनजित तिवारी, कोषाध्यक्ष विमल कुमार जालान, प्रसन्न वदन मेहता ने किया. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा. शायन्तनी बनर्जी, जया मुखर्जी एवं रुबीता बनर्जी शामिल रहीं.

कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. रागिनी भूषण, डा. यमुना तिवारी व्यथित, डा. अजय कुमार ओझा, अशोक पाठक स्नेही, अरुणा भूषण शास्त्री, माधवी उपाध्याय, डा. वीणा पांडेय भारती, दिव्येन्दु त्रिपाठी, अजय कुमार प्रजापति, सुरेश चन्द्र झा, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, बलविंदर सिंह, नीलिमा पांडेय, पूनम सहाय, नीलाम्बर चौधरी, नीता सागर चौधरी, वरुण कुमार, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र सहित अन्य शामिल हुए.