October 17, 2025

भूमि विवाद के 52 मामले का निष्पादन , प्रतिदिन 1 से 2 बजे अंचलों में सुनवाई

IMG-20250729-WA0008

सर्च न्यू, सच के साथ : अंचलों में प्रतिदिन 1PM-2PM तक आयोजित जनसुनवाई में भू-विवाद के आज प्राप्त कुल 61 आवेदनों में 52 का निष्पादन किया गया। प्रशासन की यह पहल यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है कि समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से भूमि संबंधी शिकायतों का निष्पादन हो।