शिविर के अंतिम दिन उमड़ी भीड़, ऑन द स्पॉट योजनाओं का लाभ
सेवा का अधिकार सप्ताह : मिले कुल 30237 आवेदन, उपायुक्त ने आवेदनों को प्राथमिकता से निष्पादित करने के दिए निर्देश
जमशेदपुर : राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तहत अंतिम दिन पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत 26 पंचायत और 4 नगर निकायों में शिविर का आयोजन किया गया. अभियान के तहत कुल 30237 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 1954 आवेदन का निष्पादन व 16 आवेदन अस्वीकृत किया गया. अभियान के तहत ‘झारखण्ड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011’ में सूचीबद्ध राज्य सरकार के विभिन्न सेवाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आमजनों को समयबद्ध रूप में उपलब्ध कराने की कार्रवाई की गई. मुख्य सेवा प्रक्षेत्र (सर्विस फोकस एरिया) के अन्तर्गत आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये गए जिसमें जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल खारिज मामलों का निष्पादन, भूमि की मापी (मेजरमेंट ऑफ लैंड), भूमि धारण प्रमाण पत्र, विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की स्वीकृति से संबंधित आवेदन शामिल रहे. इसके अतिरिक्त झारखण्ड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 में सूचीबद्ध आमजनों से जुड़ी अन्य सेवाओं तथा लोक-कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किये गए.
‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तहत पंचायतों एवं नगर निकायों में आयोजित शिविरों में काफी संख्या में स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रही. अबतक प्राप्त आवेदनों में दिव्यांग पेंशन के 44, विधवा पेंशन 129, वृद्धा पेंशन के 2813, जन्म प्रमाण पत्र 203, आय प्रमाण पत्र 694, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र 634, नया राशन कार्ड के 582, जाति प्रमाण पत्र के 842, झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 से जुड़ी अन्य सेवाएं के 434 आवेदन, भूमि की मापी के 36, मृत्यु प्रमाण पत्र के 102, भूमि धारण प्रमाण पत्र 34, दाखिल खारिज वादों का निष्पादन संबंधी 77 तथा अन्य लोककल्याणकारी योजनाओं के 23610 आवेदन शामिल है.
