December 1, 2025

जैगुआर हाउस ओवरऑल चैंपियन व लेपर्ड हाउस बना उप विजेता

IMG-20251126-WA0007

● लोयोला स्कूल का वार्षिक खेल दिवस समारोह आयोजित

जमशेदपुर : लोयोला स्कूल का वार्षिक खेल दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में फादर रेक्टर माइकल टी. राज शामिल हुए. स्कूल के प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडीस और वाइस प्रिंसिपल (जूनियर सेक्शन) विनीता एफ एक्का उपस्थित थीं. इस अवसर पर नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए 68 प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें से 30 प्रतियोगिताएँ समय की कमी के कारण पहले ही तय कर दी गई थीं. विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को उनकी मेहनत और दृढ़ता के लिए पदक और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. विशेष पुरस्कार थे- सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरस्कार कक्षा 3, कक्षा 4 और कक्षा 5 के लिए. कक्षा 3 के रचित राय (जैगुआर हाउस) लड़कों में और कृतिका मुंडा लड़कियों के दौड़ में विजय घोषित हुए. कक्षा 4 में कबीर कौशल लड़कों में (जैगुआर हाउस) एवं रीधा परवीन (जैगुआर हाउस) लड़कियों की दौड़ में विजयी घोषित हुए. वहीं कक्षा 5 के सहर्ष प्रतीक लड़कों में (पैंथर हाउस) और लड़कियों में शाशा अंबर (लेपर्ड हाउस) लड़कियों में विजय घोषित हुए. हाउस उपविजेता ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ घर के लिए लेपर्ड हाउस द्वारा जीती गई, जबकि जैगुआर हाउस को ओवरआल चैंपियन घोषित किया गया. प्रबंधन, शिक्षक और अतिथि ने छात्रों की उत्साही भागीदारी की सराहना की.