October 23, 2025

भाजपा के विरोध प्रदर्शन में सोनारी के भाजपाइयों ने की शिरकत

IMG-20250911-WA0012

जमशेदपुर : भाजपा सोनारी मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार के नेतृत्व में राममंदिर अटल चौक से एरोड्रम बाजार तक हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजे करते हुए सैकड़ों कार्यकर्ता राज्यव्यापी आंदोलन के तहत जमशेदपुर महानगर द्वारा आयोजित उपायुक्त कार्यालय घेराव कार्यक्रम में शामिल हुए. मंडल के नेता व कार्यकर्ता सर्वप्रथम भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे, वहां से महानगर के तत्वावधान में उपायुक्त कार्यालय पहुचे.
कार्यक्रम में सोनु ठाकुर, अखिल सिंह, अभिषेक दे, अजय रजक, संजय सिंह मुंडा, नारायण प्रसाद, संजय कुमार रजक, कृष्णा यादव, मनोज मिश्रा, बिराज डे, काजल मुखार्जी, रासबिहारी प्रसाद, रिंकु प्रसाद, भरत सिंह, विकास साहू, दीपक सिंह, नेहा साहू, राहुल सिंह, शीला देवी, नंदु दास, राहुल भट्टाचार्य, अभय कुमार, गंगा देवी, अनिता, रंम्भा, संजु सिंह, एवं मंडल से सैकेंडो कार्यकर्ता शामिल थे.