एनडीएस का प्राकृतिक स्वास्थ्य शिविर 6 से
● ब्रह्माकुमारीज़ सोनारी सेन्टर में बताए जाएंगे प्राकृतिक भोजन के लाभ
जमशेदपुर : ब्रह्माकुमारीज़ की कोल्हान प्रमुख अंजू दीदी ने जानकारी दी कि नैचुरल डायट सोसाइटी (एनडीएस) द्वारा पांच दिवसीय प्राकृतिक स्वास्थ्य शिविर 6 से 10 नवम्बर तक सोनारी मरीन ड्राइव स्थित ब्रह्माकुमारीज़ यूनिवर्सल पीस पैलेस रिट्रीट सेंटर में आयोजित किया जाएगा. उक्त शिविर प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगा. वे आज बिस्टुपुर सेन्टर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि शिविर में प्रसिद्ध नेचुरोपैथी विशेषज्ञ जिग्नेश भाई स्वास्थ्य एवं प्राकृतिक चिकित्सा के विविध विषयों पर मार्गदर्शन देंगे. वे अबतक देश के अनेक शहरों में सफलतापूर्वक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया है और डायबिटीज़, बी.पी., माइग्रेन, कैंसर, डायलिसिस, हार्ट ब्लॉक जैसी अनेक जटिल बीमारियों से लोगों को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया है. वे एक प्रसिद्ध नेचुरोपैथी विशेषज्ञ हैं एवं ग्रिटीट्यूड डिटॉक्स सेंटर चंडीगढ़ के डायरेक्टर भी हैं. बताया कि आज लोग प्राकृतिक भोजन से दूर होते जा रहे हैं, जबकि प्राकृतिक भोजन ही असली ऊर्जा का स्रोत है और स्वस्थ व रोगमुक्त जीवन का आधार भी. शिविर का उद्देश्य लौहनगरी को रोगमुक्त शहर बनाना है.
चंडीगढ़ की बीना देंगी नेचुरल फूड रेसिपीज़ की जानकारी
बताया कि शिविर में चंडीगढ़ से बीना बहन, जो प्राकृतिक खाद्य विधियों की जानी-मानी विशेषज्ञ हैं, प्रतिभागियों को स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यवर्धक नेचुरल फूड रेसिपीज़ बनाना सिखाएँगी. शिविर में राजस्थान, कोटा, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों से प्रतिभागी शामिल होंगे. प्रतिदिन प्रतिभागियों को विविध प्रकार के प्राकृतिक भोजन का अनुभव प्राप्त होगा, जिससे शरीर, मन और आत्मा तीनों का समग्र विकास होगा.
