चैम्बर चुनाव : टीम केडिया के आगे विपक्षी चारों खाने चित्त

लगभग सभी पदों पर जमाया कब्ज़ा, ऑनलाइन वोटिंग का भी मिला अच्छा ‘रिस्पांस’
जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में मानव केडिया एंड टीम ने विपक्षी टीम को बुरी तरह धराशायी करते हुए ज़बर्दस्त जीत हासिल की. इस दौरान 11 पदाधिकारियों में अधिकतर प्रत्याशी केडिया एंड काउंटिया टीम के हैं. यही नही, कार्यकारिणी समिति के 30 सदस्य भी इसी ग्रुप के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. एक तरह से केडिया टीम की जीत क्लीन स्वीप रही.
हालांकि अध्यक्ष पद पर मानव केडिया पहले ही निर्विरोध जीत चुके थे जबकि शनिवार को हुए चुनाव में महासचिव पद पर पुनीत कावंटिया ने जीतकर रही सही कसर भी पूरी कर दी. शनिवार को बिष्टुपुर स्थित चैम्बर भवन में हुए चुनाव में महासचिव, एक उपाध्यक्ष व दो सचिव व 30 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मतदान हुआ. चैम्बर के 2046 सदस्यों में से 1727 सदस्यों ने मतदान किए. 1727 चुनाव में मतदान करनेवाले मतदाताओं में से 1118 सदस्यों ने ऑनलाइन वोटिंग कर दी थी. शनिवार को बाकी 928 सदस्यों से मात्र 606 सदस्यों ने चैम्बर भवन में बनाए गए बूथ पर आकर मतदान किए. देर शाम जारी किए गए चुनाव परिणाम में अध्यक्ष पद मानव केडिया को अध्यक्ष व मानव केडिय को महासचिव घोषित किया गया. चैम्बर के महासचिव पद पर हुए चुनाव में नवनिर्वाचित महासचिव पुनीत कावंटिया को 1271 वोट मिले जबकि उनके विरोधी सत्य नारायण अग्रवाल को मात्र 433 वोट मिले. इस तरह से नवनिर्वाचित महासचिव पुनीत कावंटिया ने सत्यनारायण अग्रवाल को 838 मतों से हराया. अपनी ऐतिहासिक जीत पर श्री केडिया ने खुशी जाहिर की तथा तथा उनपर भरोसा जताने के लिए मतदाताओं का आभार जताया.