Jamshedpur Crime Arrest – झूला मैदान मारपीट केस में फरार ऋतिक‚ लिट्टी चौक से दबोचा गया

Oplus_16908288
सर्च न्यूज़ सच के साथ -जमशेदपुर — सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में दस दिन पहले हुई मारपीट की घटना के मुख्य आरोपी ऋतिक को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे लिट्टी चौक के पास से खदेड़कर धर दबोचा, जब वह इलाके में संदिग्ध रूप से घूमता नजर आया।गौरतलब है कि ऋतिक ने कुछ दिन पहले झूला मैदान के समीप एक युवक के साथ बर्बर मारपीट की थी, जिसमें घायल युवक अब भी अस्पताल में इलाजरत है।
घटना के बाद से ही ऋतिक फरार चल रहा था और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।सोमवार को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की नजर ऋतिक पर पड़ी, जिसके बाद मौके पर मौजूद जवानों ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की। थोड़ी देर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया और थाने ले आई, जहां उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ऋतिक पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है और उसके खिलाफ इलाके में कई शिकायतें दर्ज हैं। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह किन अन्य मामलों में शामिल रहा है।स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है, लेकिन साथ ही यह भी मांग उठाई है कि इस तरह के अपराधियों पर कड़ा कानूनी शिकंजा कसा जाए, ताकि दोबारा कोई ऐसी घटना न हो।