December 1, 2025

मतदान में मात्र 10 दिन शेष, कार्य में शिथिलता न हों

IMG-20251031-WA0010

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने आज सभी कोषागों के वरीय पदाधिकारी के साथ कोषागों की कार्य प्रगति की समीक्षा की. बैठक में कम्यूनिकेशन प्लान, मॉक ड्रिल, मास्टर ट्रेनर की दक्षता जांच, वाहनों की उपलब्धता एवं जीपीएस ट्रैकिंग, ईवीएम का डिस्पैच एवं रिसिविंग की तैयारी, मतदान केन्द्रों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि मतदान में अब 10 दिन शेष हैं, निर्वाचन कार्य के सफल संपादन में किसी भी प्रकार से कोई शिथिलता न हो. सभी कोषांग टीम भावना के साथ निर्वाचन कार्य को संपन्न करें, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश एवं विहित प्रक्रियाओं का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने सभी कोषागों को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता, समन्वय और समयबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुपालन पर सतत निगरानी रखी जाए और किसी भी उल्लंघन की सूचना पर समयबद्ध कार्रवाई करें. व्यय निगरानी, उडऩदस्ता टीम, वीडियो सर्विलांस, स्टैटिक निगरानी दल अपने कार्यों में सक्रिय रहें और नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करें. मतदान दिवस को लेकर पोलिंग पार्टी की रवानगी, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था एवं बिजली-पानी की उपलब्धता का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए.