अनुशासन के साथ लगातार करें मेहनत, जरुर मिलेगी सफलता

10-12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले 10 विद्यार्थी को मिला लैपटॉप, मोबाइल व नगद राशि
जमशेदपुर : राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर पर 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सम्मानित किया. गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया गया था. समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में जिला के सेकेंड एवं थर्ड टॉपर को सम्मानित किया गया. सभी को उपायुक्त ने लैपटॉप, मोबाइल फोन एवं चेक प्रदान किया. सेकेंड रैंक प्राप्त करनेवाले को दो लाख रू तथा थर्ड रैंक प्राप्त करनेवाले को एक लाख रू. का चेक दिया गया. उपायुक्त ने सभी कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं सतत प्रयास से जीवन में सफलता जरूर मिलती है. विद्यार्थियों से कहा कि आज की यह उपलब्धि उनके माता-पिता एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा आपके परिश्रम का परिणाम है. शिक्षा का उद्देश्य केवल अच्छे अंक प्राप्त करना नहीं, बल्कि एक अच्छे इंसान बनकर समाज की सेवा करना भी है.
सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं के नाम
वर्ग 10वीं : इनिका कर (डीएवी पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर), मीनाक्षी कुमारी झा (संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल, मुसाबनी) व वंश जवानपुरिया (डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, कदमा).
वर्ग 12वीं : देवाश्रित साहू (लिटिल फ्लॉवर स्कूल, टेल्को), वेदांत सारस्वत (नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल), निकुंज अग्रवाल (डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, कदमा), हर्षित केडिया (डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, कदमा), मृदुल अग्रवाल (डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, कदमा), के एस शिवानी (सेक्रेड हार्ट कॉन्वेन्ट स्कूल) एवं हरनूर संधू (सेक्रेड हार्ट कॉन्वेन्ट स्कूल).