October 21, 2025

पूजा पंडालों में तैनात रहेंगे सफाईकर्मी, हर पंडाल में उपलब्ध होगा डस्टबिन

IMG-20250911-WA0024

जमशेदपुर दुर्गापूजा केंद्रीय समिति की बैठक

जमशेदपुर : आगामी दुर्गापूजा को लेकर शहर में तैयारियां के क्रम में जमशेदपुर दुर्गापूजा केंद्रीय समिति की दो बैठकें गुरुवार को हुईं. पहली बैठक जेएनएसी सभागार में उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार और उनकी टीम के साथ हुई, जिसमें शहरी क्षेत्र की पूजा समितियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि पूजा पंडालों में सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मियों की नियुक्ति होगी, जो पूजा के दौरान पंडालों में ही मौजूद रहकर साफ-सफाई करेंगे. साथ ही हर पंडाल में डस्टबिन उपलब्ध कराए जाएंगे. सफाई, सुरक्षा और ट्रैफिक कंट्रोल जैसे मानकों पर बेहतर कार्य करनेवाली समितियों को केंद्रीय समिति एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे. केंद्रीय समिति के महासचिव आशुतोष सिंह के आग्रह पर स्वर्णरेखा घाट को नोडल घाट घोषित करने पर सहमति बनी. समिति ने अपील की कि पूजा सामग्री को घाट पर बने डस्टबिन में ही डालें, जिससे जल प्रदूषण से बचाव हो सके.
वहीं, दूसरी बैठक जिला के वरीय अधिकारियों एडीएम और एसडीएम धालभूम की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान केंद्रीय समिति ने कई मांगें रखीं, जिनमें पूजा पंडालों को समय पर फायर एनओसी उपलब्ध कराना, ग्रामीण क्षेत्रों की जर्जर सडक़ों की मरम्मत में बामनगोड़ा से छोटा गोविंदपुर रेलवे फाटक, डिमना लेक एवं नरवा घाट पर प्रकाश व्यवस्था, जेम्को-मनीफिट रोड से गाडिय़ों के अवैध कब्जे को हटाना, मर्सी अस्पताल से हुरलुंग घाट तक जानेवाली सडक़ की मरम्मत और परसुडीह क्षेत्र में अस्थायी फायर स्टेशन की स्थापना जैसी प्रमुख मांगे शामिल रही. समिति ने यह भी आग्रह किया कि जिन समितियों ने स्लैग के लिए आवेदन दिया है उन्हें समय पर स्लैग उपलब्ध कराया जाए. बैठकों में महासचिव आशुतोष सिंह, रामबाबू सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रमोद तिवारी, अशोक सिंहा, पी.एस. माथुर, पी.के. दास, अर्जुन शर्मा, अभिषेक कुमार, सुरजीत चौधरी, राघवेंद्र मिश्रा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.