December 1, 2025

हरहरगुट्टू की ज्योति बनीं सीए, परिवार में हर्ष

IMG-20251104-WA0013

जमशेदपुर : हरहरगुट्टू जगदीशपुर रोड की रहनेवाली ज्योति अग्रवाल ने अपने पहले प्रयास में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनकर उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कठिन परीक्षा के दोनों समूहों को पास किया है. ज्योति अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत और अपने परिवार के सहयोग को दिया है.
सरस्वती शिशु मंदिर बागबेडा़ में कक्षा 10 और जमशेदपुर महिला कॉलेज में 12 वीं तक की शिक्षा पूरी करनेवाली को-ऑपरेटिव कॉलेज की पूर्व छात्रा ज्योति ने अपने माता-पिता, व्यवसायी गणेश भालोटिया और गृहिणी संगीता भालोटिया के प्रति उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. भविष्य की योजनाओं पर कहा कि फिलहाल नौकरी कर अनुभव हासिल करना चाहती है, उसके बाद अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने पर विचार करेंगी. ज्योति के पिता गणेश और माता संगीता ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर की. इसके लिये महासर माता परिवार जमशेदपुर के सदस्यों ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.