दिल्ली में प्रदर्शन पर लोगों को कर रहे जागरूक
● हो समाज का जुटान 31 को
जमशेदपुर : सोहदा में ग्रामीण मुंडा डिबर बानरा की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमे ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन कमिटी द्वारा आगामी 31 अक्टूबर 2025 को जनजातीय “हो” भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करवाने हेतु दोलाबु दिल्ली में होनेवाले धरना प्रदर्शन पर चर्चा की गई. बताया कि दिल्ली के जंतर मंतर में होने जा रही है इस धरना प्रदर्शन में झारखण्ड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम के हजारों लोग शामिल होंगे.
संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरा बिरुली ने कहा कि इस भाषाई जन आंदोलन को लोकतांत्रिक, संवैधानिक तरीके से अपनी मांगों को लेकर आक्रोष प्रदर्शित करेंगे. बैठक में मुखिया सुकुरमुनि हेम्ब्रोम, ग्रामीण मुंडा डिबर बानरा, सुकान्ति बानरा, सुकमती बारी, रांधय हेम्ब्रोम, पानमई बानरा, सोमबारी बानरा, जानू बानरा, मीनू बानरा, दसमा बानरा, वीरेन कुई पुरती, शीतल बारी, गंगामुनि बानरा, दयमंती हेम्ब्रोम, चुंदरी बानरा, भीमा बानरा, विष्णु बानरा, गार्दी बानरा, लक्ष्मण हेम्ब्रोम, हीरा कुई बानरा, सुकुरमुनि हेम्ब्रोम आदि उपस्थित थे.
