जमशेदपुर में 145 करोड़ की लागत से मानगो डिमना चौक के पास बनेगा पांच मंजिला बस टर्मिनल, यात्रियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

प्रोफेशनल री-राइट हिंदी आर्टिकल:
सर्च न्यूज़ सच के साथ – जमशेदपुर : में आधुनिक और सुविधाजनक परिवहन व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह बस टर्मिनल मानगो डिमना चौक के पास 13 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा।नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने इस परियोजना को हाइब्रिड एन्युइटी मोड (हेम) पर बनाने की स्वीकृति दी है, जिसे जल्द ही प्रशासनिक मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने उच्च गुणवत्ता वाले निर्माण पर जोर देते हुए निर्देश दिए हैं।
परियोजना का क्रियान्वयन जुडको द्वारा किया जाएगा।कर्नाटक की आइडेक एजेंसी द्वारा तैयार डिजाइन के अनुसार, इस परियोजना की अनुमानित लागत 145.24 करोड़ रुपये है। टर्मिनल पांच मंजिला होगा, जिसमें दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और तीन ऊपरी मंजिलें शामिल होंगी। साथ ही परिसर में तीन मंजिला वाणिज्यिक भवन भी बनाया जाएगा।टर्मिनल में 50 बस पार्किंग, 23 बस वे, 300 कार और 350 बाइक पार्किंग की सुविधा होगी। यहां जल संसाधन विभाग का कार्यालय, एसटीपी, डब्ल्यूटीपी, ईटीपी और सुगम सड़क व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी।
पहली मंजिल पर 80 सीटों वाला एसी वेटिंग हॉल, 120 बेड का यात्री डोरमेट्री, 60 बेड का चालक डोरमेट्री, फूड कोर्ट, दुकानें, सुरक्षा कार्यालय, ट्रैवल ऑफिस और शौचालय बनाए जाएंगे। ग्राउंड फ्लोर पर 23 बस वे, 18 टिकट काउंटर, क्लॉक रूम, लॉजिस्टिक सेंटर, रेस्टोरेंट, पब्लिक टॉयलेट और फूड कोर्ट की सुविधा मिलेगी।बस टर्मिनल परिसर को झारखंड की लोक कला और पेंटिंग्स से सजाया जाएगा, जिससे यह न केवल सुविधाजनक बल्कि दर्शनीय भी बनेगा। इस परियोजना के पूरा होने पर जमशेदपुर की परिवहन व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव आएगा और यात्रियों को आराम और सुविधा दोनों में बढ़ोतरी होगी।