December 1, 2025

जदयू के विकास ने पेश की मानवता की मिसाल

IMG-20251103-WA0002

● पैरालिसिस मरीज अशोक का रांची अस्पताल में कराया निःशुल्क इलाज

जमशेदपुर : जदयू के महानगर सचिव विकास कुमार ने एकबार फिर मानवता की मिसाल पेश की है. बिरसानगर स्थित भुवनेश्वरी मंदिर के समीप रहनेवाले अशोक कुमार सिंह कुछ दिन पहले ब्रेन स्ट्रोक के कारण पैरालाइज़ हो गए थे. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार इलाज का खर्च वहन करने में असमर्थ था. अशोक सिंह रिक्शा चालक हैं, जबकि उनकी पत्नी टाटा मोटर्स अस्पताल में अटेंडर के रूप में कार्य कर किसी तरह जीवनयापन करती हैं.
शुरुआती इलाज में ही परिवार की जमा पूंजी और गहने बिक गए. डॉक्टरों ने उपचार में लगभग 8 लाख रु का खर्च बताया था, जिसकारण परिजन भारी संकट में थे. कई जगहों पर सहायता की गुहार लगाने के बावजूद उन्हें कोई मदद नहीं मिली और परिवार पूरी तरह निराश हो चुका था.
ऐसे कठिन समय में परिजनों ने जदयू के महानगर सचिव विकास कुमार से सहायता की विनती की. श्री कुमार ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कांके जनरल प्राइवेट हॉस्पिटल, रांची के डॉ. शंभू सिंह प्रसाद से वार्ता की और अशोक कुमार सिंह का मुफ़्त इलाज सुनिश्चित कराया. इसके पश्चात विकास ने अपने जमशेदपुर स्थित आवास से ही रोगी को कांके जनरल प्राइवेट हॉस्पिटल भेजने की व्यवस्था करवाई, जिससे उनका उपचार बिना किसी बाधा के प्रारंभ हो सका.