दादी के हाथ व पैरों में महिलाओं ने लगाई मेंहंदी
जुगसलाई में श्री राणी सती सत्संग समिति की शोभायात्रा कल
जमशेदपुर : श्री राणी सती सत्संग समिति, जुगसलाई द्धारा श्री राणी सती दादी जी का दो दिवसीय श्री मंगसीर नवमी महोत्सव का आयोजन 12-13 नवंबर को मनाया जायेगा. महोत्सव के प्रथम दिन बुधवार कल, 12 नवंबर को सुबह 8 बजे से कलश शोभायात्रा राणी सती दादी मंदिर से निकलेगी. शोभा यात्रा जुगसलाई के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस दादी मंदिर आकर संपन्न होगी.
इसकी तैयारी को लेकर मंदिर में समिति की महिला सदस्यों ने शोभा यात्रा के लिए कलश सजाकर तैयार किया. साथ ही दादी जी को मेहंदी लगाने का कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें समिति की महिलाओ ने भजन कीर्तन कर दादी मां के हाथ और पांव में मेंहंदी लगायी और भजनों से रिझाया. शीतल, पूनम, सपना ने महिलाओं को मेंहदी लगायी. मौके पर सुधा रिंगसिया, सरल रिंगसिया, सुलेखा अग्रवाल, रचना केडिया, रेणु गर्ग, प्रियंका अग्रवाल, वंदना केडिया, मंजूषा, चंदा केडिया, काजल केडिया, कविता गोयल, नीलम गोयल, विद्या गढ़वाल, सरोज खंडेलवाल, रितु रिंगसिया, वर्षा शर्मा, सविता खंडेलवाल, चंदा शर्मा, शारदा अग्रवाल आदि महिलाएं शामिल थीं.
मंगलपाठ एवं भजन संध्या कार्यक्रम कल
समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया ने बताया कि गुरूवार को अपराह्न 2.30 बजे से मंगल पाठ बिष्टुपुर के श्री आंध्रभक्त राम मंदिर में होगा. आमंत्रित कलाकार पुणे से आ रही अपर्णा अग्रवाल मंगल पाठ वाचन करेंगी. गुरूवार की संध्या 7 बजे से दादीजी का भजन संध्या आमंत्रित कलाकार कोलकाता की निशा सोनी प्रस्तुत करेंगी. साथ ही सभी दादी भक्तों द्वारा सामूहिक डांडिया धमाल का आयोजन होगा, जिसमें कोलकाता से आ रहे गुरप्रीत सिंह एवं रानी कौर शामिल होगें. मंच संचालन स्थानीय कलाकार सुरेश शर्मा करेंगे.
