December 1, 2025

जुगसलाई : झूंझनूवाली दादी मां की झांकी रहा आकर्षक

IMG-20251112-WA0009

मंगसीर नवमी महोत्सव पर निकली शोभायात्रा, पहुंचे कई श्रद्धालु

जमशेदपुर : श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव के प्रथम दिन जुगसलाई में कलश यात्रा निकाली गई. गणेश जी और कलश पूजन के बाद शोभायात्रा निकली. रथ में झूंझनू वाली दादी मां की झांकी सजाई गई थी. सबसे आगे बैंड बाजा, उसके बाद स्कूल के बच्चे तथा समिति के सदस्य दादी मां का निशान लेकर चल रहे थे. इस दौरान समिति के कलाकार कमल अग्रवाल, जगदीश प्रसाद शर्मा, सुधीर शर्मा, बैजनाथ शर्मा, महिला कलाकार सुनीता भारद्वाज और अदिति भारद्वाज के भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे.
कलाकारों ने सर्व प्रथम गणेश वन्दना म्हारा प्यारा रे गजानन आईजो…, आई मंगसीर नवमी देखो आईं मंगसीर नवमी महोत्सव…, दादी दादी बोल दादी सुन ले सी…., कितनी भोली, कितनी प्यारी लगें दादी मां…आदि भजनों पर श्रद्धालु झूमते हुए चलते रहे. शोभायात्रा राणी सती दादी मंदिर से निकल कर स्टेशन रोड, गौशाला रोड, नया बाजार, मारवाड़ी पाड़ा रोड, चौक बाजार, छप्पन भोग रोड से गल्र्स स्कूल रोड जुगसलाई होते हुए वापस मंदिर पहुंची. इस दौरान जय दादी की, जय दादी मां की जयकारों से जुगसलाई गूंज उठा आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया, कमल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मनीष केडिया, बैजनाथ शर्मा, दिलीप अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा.

मंगलपाठ व भजन संध्या आज, आएंगे कई कलाकार
समिति के अनिल कुमार रिंगसिया एवं मनीष केडिया ने बताया कि कल, गुरूवार को अपराह्न 2.30 बजे से मंगल पाठ बिष्टुपुर स्थित श्री आंध्रभक्त राम मंदिर प्रांगण में होगा. पुणे से आ रहीं अपर्णा अग्रवाल मंगल पाठ का वाचन करेंगी. कल ही संध्या 7 बजे से दादीजी का मनमोहक भजन संध्या कोलकाता की निशा सोनी प्रस्तुत करेंगी. सभी दादी भक्तों सामूहिक रूप से डांडिया धमाल करेंगी, जिसमें कोलकाता से आ रहे गुरप्रीत सिंह एवं रानी कौर शामिल होंगी. मंच संचालन स्थानीय कलाकार सुरेश शर्मा उर्फ लिप्पू करेंगे.