‘दबिस्तान-ए-जमशेदपुर’ का ईद मिलादुन्नबी पर नातिया मुशायरा

जमशेदपुर : साहित्यिक संस्था दबिस्तान-ए-जमशेदपुर द्वारा कपाली कबीरनगर में नातिया नशिस्त का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के कई शायरों, खासकर युवा शायरों ने हिस्सा लिया. अकरम रज़ा और उर्दू भवन के अध्यक्ष डॉ. हसन इमाम मलिक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. महफ़िल की अध्यक्षता शायर अहमद बद्र और संचालन शायर सफदर हारून ने किया.
संस्था के संरक्षक शायर गौहर अज़ीज़ ने सभी का स्वागत किया. महफ़िल में नातिया कलाम पेश करने वाले शायरों में अहमद बद्र, गौहर अज़ीज़, रिज़वान औरंगाबादी, सद्दाम गनी, सफीउल्लाह सफी, फरहान खान फरहान, सकलैन मुश्ताक, शोएब अख्तर, हसरत निज़ामी, सैफ अली सैफ और सफदर हारून शामिल है.
प्रो अहमद बद्र ने कहा कि आज पैगम्बर मुहम्मद का जन्मदिन है. आज का दिन पूरी दुनिया अपने-अपने तरीके से मना रही है. ‘दबिस्तान-ए-जमशेदपुर के सदस्य इस अवसर पर इस नातिया मुशायरे का आयोजन किया और अपनी अकीदत और मोहब्बत का इज़हार किया, जो खुशी की बात है. फरहान खान फरहान ने महफ़िल में शामिल शायरों और श्रोताओं का शुक्रिया अदा किया और अपनी खुशी का इज़हार किया। महफ़िल को सजाने में फैज़ान अहमद और ज़ीशान सलफ़ी का सहयोग सराहनीय रहा.