करीम सिटी कॉलेज के रेहान एडवेंचर कैंप के लिए चयनित
● एनएसएस यूनिट के हैं स्वयंसेवक
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) यूनिट के स्वयंसेवक रेहान रज़ा का चयन अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड अलाइड स्पोर्ट्स, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित एडवेंचर कैंप के लिए हुआ है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज़ ने रेहान रज़ा को इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि यह चयन कॉलेज के लिए गौरवपूर्ण क्षण है.
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आले अली तथा समन्वयक सैयद साजिद परवेज़ ने भी रेहान रज़ा को इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के शिविरों में भाग लेकर स्वयंसेवक न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और सेवा भावना जैसे गुणों का भी विकास करते हैं.
