October 23, 2025

संजीव सरदार ने किया नि:शुल्क कोचिंग सह लाइब्रेरी का उद्घाटन

IMG-20250914-WA0010

लाइब्रेरी संचालन को हर माह अपने वेतन से देंगे दस हजार

पोटका : कोवाली थाना क्षेत्र के जानमडीह पंचायत अंतर्गत सांस्कृतिक भवन में जायरा उंबुल नि:शुल्क कोचिंग सह पुस्तकालय का उद्घाटन पोटका के विधायक संजीव सरदार ने किया. इस अवसर पर मुखिया कालिपदो सरदार, पंचायत समिति सदस्य रघुनाथ सरदार एवं ग्राम प्रधान बुगनु सरदार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. इस पहल के तहत गांव के स्नातकपास युवा प्रतिदिन कक्षा एक से 11वीं तक के बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाएंगे. साथ ही शिक्षित बेरोजगार युवा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी भी यहीं करेंगे. विधायक श्री सरदार ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान नहीं, बल्कि चरित्र-निर्माण, आलोचनात्मक सोच और समाज में सकारात्मक योगदान का आधार है. शिक्षा अवसरों के द्वार खोलती है, व्यक्तिगत विकास को प्रोत्साहित करती है और अज्ञानता के अंधकार को दूर कर समाज में प्रगति लाती है.
उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे युवाओं द्वारा शुरू की गई यह पहल क्षेत्र में शिक्षा को नई दिशा देगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि यहां बेंच-डेस्क एवं कंप्यूटर की व्यवस्था कराकर एक बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराया जाएगा. कार्यक्रम में दिनेश चंद्र सरदार, मधु सरदार, बिहारी लाल सरदार, मंगला सरदार, जीतेन सरदार, मनोरंजन सरदार, कमल सरदार, सबिलाल सरदार, राजेन सरदार, राजू सरदार, बिजन सरदार समेत कई ग्रामीण गणमान्य उपस्थित थे.