October 23, 2025

लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत ने शिक्षकों को किया सम्मानित

IMG-20250906-WA0008

जमशेदपुर : शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने साकची स्थित कार्यालय में शिक्षकों को सम्मानित किया. इस अवसर पर 10 महिला शिक्षकों को शॉल, पुष्पगुच्छ, गिफ्ट और कलम देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्लब की सारिका सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में भरत सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई. इस अवसर पर सारिका सिंह, भरत सिंह और अंजुला सिंह ने शिक्षकों को सम्मानित किया. सम्मान पानेवालों में संजु कुमारी, उर्मिला शर्मा, सुष्मिता कुमारी, पूजा सिन्हा, बसंती देवी, सुनीता कुमारी आदि शामिल रही.
शिक्षिकाओं ने कहा कि आज के समय में बच्चों में अनुशासन की कमी दिखती है. उनका कहना था कि बच्चों को केवल अकादमिक शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कार और नैतिक मूल्यों से भी जोड़ा जाना चाहिए. इस दौरान क्लब के मनोज सोनी, आयुष्मान सिंह, सौरभ आनंद, राजेश सिंह, ज्योति सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, सुधीर पांडे, करन गोराई, राजेश चावला, राहुल सिंह, आकाश रजक समेत कई सदस्य मौजूद रहे.