December 1, 2025

सांढ़ ने 15 से ज्यादा लोगों को किया जख्मी, नगर निगम और वन विभाग ने हाथ किये खड़े

IMG-20251105-WA0003


सरयू के फोन के बाद घायल का टीएमएच में इलाज शुरू

जमशेदपुर : मानगो डिमना रोड इलाके के शंकोसाई रोड नंबर 1 से लेकर रोड नंबर 5 तक, संजय पथ से लेकर लक्ष्मण नगर तक बौराए सांढ़ ने 15 से ज्यादा लोगों को बुधवार को घायल कर दिया. इन 15 लोगों में से चार ज्यादा चोटिल हुए हैं. इनमें से एक चंदेश्वर प्रसाद गुप्ता की हालत गंभीर है, उनका अंडकोष फूट गया है. विधायक सरयू राय की पहल पर उन्हें टीएमएच में दाखिल कराया गया है.
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने बताया कि सांढ़ को पकडऩे के लिए सबसे पहले स्थानीय लोग नगर निगम कार्यालय पहुंचे. निगमकर्मियों ने यह कहते हुए हाथ खड़ा कर दिया कि उनका पास इसका कोई जुगाड़ नहीं है. फिर लोग वन विभाग के पास पहुंचे. वहां के कर्मियों ने भी कहा कि अगर कोई जंगली जानवर होता तो उसे पकडऩे का प्रयास करते. यह सांढ़ है, इसे हम लोग नहीं पकड़ सकते. इसके बाद लोगों ने विधायक सरयू राय को फोन किया. उन्होंने टीएमएच और टाटा जूलॉजिकल पार्क के अफसरों से बात की. उनके निर्देश पर टाटा जूलॉजिकल पार्क के लोग सांढ़ को काबू में करने के लिए इलाके में पहुंचे. गंभीर रुप से घायल चंदेश्वर प्रसाद गुप्ता को टीएमएच में दाखिल कराया गया है.