December 1, 2025

श्री श्याम बाबा के दर्शन कर ग्रहण किये महाप्रसाद

IMG-20251102-WA0009

मानगो पुरुलिया रोड में दो दिवसीय श्री श्याम जन्मोत्सव का समापन

जमशेदपुर : देवउठनी ग्यारस के अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल मानगो का दो दिवसीय श्री श्याम जन्मोत्सव रविवार को संपन्न हुआ. मानगो न्यू पुरूलिया रोड स्थित श्री श्याम भवन में दूसरे दिन प्रात: 4.15 बजे मंगल आरती की गयी. बाबा श्याम का बारस का पूजन एवं भोग अपराह्न 12.15 बजे लगा. महाप्रसाद अपराह्न सवा एक बजे से शुभारंभ हुआ. शहर के कई क्षेत्रों से लगभग तीन हजार से अधिक भक्तों ने बाबा श्याम का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया. प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
इससे पहले शनिवार की देर रात तक भजनों संग बाबा श्याम के जयकारे गूंजते रहे. रात 12 बजे केक कटिंग के बाद भक्तों के बीच बधाई बांटी गयी. देर रात महाआरती के बाद उपस्थित भक्तों के बीच छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल, शंकर लाल अग्रवाल, विजय खेमका, रमेश अग्रवाल, सीमांत अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, अजय सिंह, दीपक पटवारी, पवन अग्रवाल, अजय चौधरी, पवन संघी, मनोज मोदी सहित श्री राजस्थान नवयुवक संघ, श्री श्याम महिला मंच और श्री श्याम युवा मंच के सदस्यों का योगदान रहा.