October 24, 2025

सांसद ने लिया सोनारी के नदी घाटों का जायजा

IMG-20251024-WA0002

● जेएनएसी के सिटी मैनेजर को दिया साफ सफाई का निर्देश

जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने आज सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों का जायज़ा लेते हुए सोनारी दोमुहानी छठ घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने दोमुहानी घाट, बच्चा सिंह घाट, कपाली छठ घाट की साफ सफाई कार्य से संबंधित समुचित निर्देश वहां मौजूद जेएनएससी सिटी मैनेजर जय गुड़िया, प्रकाश भक्त एंव उनके अधिनस्थ कर्मियों को जल्द साफ-सफाई करवाने का दिशा- निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि सांसद महतो ने फोन से उपायुक्त से कहा कि छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए जिला के सभी नदी घाटों एवं जलाशयों की समुचित साफ सफाई की जाए ताकि श्रद्धालु पूरे श्रद्धापूर्वक इस पर्व को मना सके. उपायुक्त ने उन्हें जानकारी दी कि उन्होंने सभी नगर निकायों को दिशा निर्देश दिए हैं एवं इसे सुनिश्चित करने को कहा है. सांसद ने दौरा के क्रम में पाया कि घाटों का सफाई की जा रही है. निरीक्षण के क्रम में उनके साथ पश्चिम विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि चित्तरंजन वर्मा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार, जिला आई टी सेल सह प्रभारी उज्वल सिंह, जिला मंत्री एसटी मोर्चा के संजय मुंडा, मंडल महामंत्री नारायण प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय रजक, उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह यादव, कृष्णा यादव, मनोज मिश्रा, विकास साहू, नेहा साहू, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजकुमार सिंह, वरिष्ठ नेता राहुल भट्टाचार्य, बिराज डे, राजू सेन, अभिषेक कुमार, गौरव नेगी, कबिता मुंडा, सुरेश प्रसाद, अभिषेक सिंह, तापस नंदी, अमर दास, अन्याल सेन, भोला गोराई, राखहरी धीबर, राजकुमार पटनायक, लक्ष्मण गोप, रासबिहारी प्रसाद, आदित्य दूबे, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.