December 1, 2025

अब पोस्ट ऑफिस में निःशुल्क जमा करें डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र

IMG-20251106-WA0007

● पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी

जमशेदपुर : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के बीच हुए समझौते के अंतर्गत अब ईपीएफओ पेंशनभोगी अपने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) नजदीकी डाकघर के माध्यम से निःशुल्क जमा कर सकते हैं. उक्त जानकारी क्षेत्रीय भविष्‍य निधि आयुक्‍त प्रशांत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि यह सुविधा चेहरे की पहचान ( फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी) अथवा फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से उपलब्ध है. पेंशनभोगियों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा, क्योंकि डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी करने की संपूर्ण लागत ईपीएफओ वहन करेगा.
बताया कि इस सुविधा से वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनभोगियों को बैंक या कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी. वे अपने घर से ही जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं और प्रमाण पत्र का संदेश उनके पंजीकृत मोबाइल पर प्राप्त होगा. यह पहल भारत सरकार के “डिजिटल इंडिया” के विज़न के अनुरूप है और देशभर में वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा एवं सम्मान प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसलिए कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, जमशेदपुर के अंतर्गत सभी 63,230 पेंशनभोगियों से अनुरोध किया गया है कि जिन्‍होंने अभी तक अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है, वे केवल अपने नजदीकी डाकघर जाएँ, अपना आधार नंबर एवं पेंशन विवरण दें और प्रमाणीकरण पूर्ण करें.