December 1, 2025

बॉक्सिंग में दीपिका को गोल्ड, वर्ग 9 की टीम बनी उप विजेता

IMG-20251108-WA0002

राजेन्द्र विद्यालय, घुटिया के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्रधानाचाया ने जताई खुशी

जमशेदपुर : राजेन्द्र विद्यालय, घुटिया की कक्षा तृतीय की छात्रा दीपिका सोय ने टाटा स्टील द्वारा आयोजित इंटर-सेंटर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर सबका दिल जीत लिया. 25 किलोग्राम वर्ग की कड़ी प्रतिस्पर्धा में नौ केंद्रों के 125 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए दीपिका ने विजय हासिल की. उनकी यह सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत और अनुशासन का प्रतीक है, बल्कि विद्यालय की खेल उत्कृष्टता और चरित्र निर्माण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है. विद्यालय की उपलब्धियों में एक और सफलता जुड़ गई जब कक्षा 9 के छात्राओं की एक टीम ने 7 नवम्बर 2025 को विवेक विद्यालय द्वारा आयोजित पैंटोमाइम प्रतियोगिता में उपविजेता बनी.
‘सामाजिक सुधार’ विषय पर आधारित उनकी मौन किन्तु प्रभावशाली प्रस्तुति ने दर्शकों और निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों ने मूक अभिनय की सशक्त कला का उपयोग करते हुए जागरूकता और परिवर्तन का संदेश दिया. विद्यालय की प्रधानाचार्या खुशबु ठाकुर ने कहा कि ये उपलब्धियां केवल जीत ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की निष्ठा और विद्यालय की समग्र शिक्षा की दृष्टि का प्रतिबिंब है.