October 22, 2025

घोड़ाबंधा पंचायत में आरसीसी नाले का शिलान्यास

IMG-20250921-WA0003

जमशेदपुर : पूर्वी घोड़ाबंधा पंचायत में 15 वे वित्त आयोग मद से जिला परिषद् सदस्य डॉ परितोष कुमार की अनुसंशा से आरसीसी नाले का निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ. इस अवसर पर डॉ परितोष ने कहा कि स्थानीय नागरिक सड़क पर नाली के पानी बहने से परेशान थे. जनता की समस्या को देखते हुए नाली निर्माण कराया जा रहा है.
इस अवसर पर झमुमो के वरीय नेता विक्टर सोरेन, राजू राणा, सुनील गोराई, रणजीत गोराई, जयराम महतो, शिबू दत्ता, शिवानी महतो, रजत कुमार, विक्रम सहित बस्तीवासी उपस्थित थे.