December 1, 2025

आपसी झगड़े में बाहरी युवकों ने स्कूली छात्र को मारा चाकू

IMG-20251112-WA0008


घायल विद्यार्थी का टीएमएच में चल रहा इलाज

जमशेदपुर : शहर के नामी विद्यालय मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) के बाहर बुधवार दोपहर मामूली विवाद के बाद दो छात्रों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई. देखते ही देखते मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया. इस घटना में स्कूल का छात्र तौसीफ खान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, तौसीफ की पीठ पर गहरा घाव है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को स्कूल की छुट्टी के बाद छात्र बाहर निकल रहे थे. इसी बीच तौसीफ और आरोपी छात्र सीढिय़ों से उतरते समय आपस में अनजाने में टकरा गए. इस मामूली बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी छात्र ने अपने कुछ दोस्तों को फोन कर बुला लिया. जैसे ही तौसीफ स्कूल के मुख्य गेट से बाहर निकला, आरोपी छात्र और उसके साथी उस पर टूट पड़े. पहले मारपीट की गई, फिर अचानक एक युवक ने तौसीफ की पीठ पर चाकू से वार कर दिया. इस हमले से छात्र लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा.
घटना के बाद स्कूल के बाहर अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद छात्रों और स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल तौसीफ को पास के अस्पताल भेजा. बाद में उसे गंभीर हालत में टीएमएच रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि हमलावर छात्रों की पहचान की जा रही है. इसके लिए स्कूल परिसर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस ने स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की है. स्कूल के प्रबंधन ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है.