December 1, 2025

गायन प्रतियोगिता ‘स्वरांजलि’ में योगशा की ज़बर्दस्त प्रस्तुति

IMG-20251103-WA0007

● पांच ग्रुप में प्रतिभागी हुए शामिल, विजेताओं को मिला पुरस्कार

जमशेदपुर : संगीत चौपाल ‘मंच’ और सरकार योगा अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में गायन प्रतियोगिता ‘स्वरांजलि’ का आयोजन बिस्टुपुर स्थित महाराष्ट्र हितकारी मंडल में किया गया. प्रतियोगिता में सरकार योगा अकादमी के संस्थापक सह संचालक अंशु सरकार, सचिव स्मिकी सरकार, योगशा सरकार, ‘मंच’ संस्था की संस्थापक सह अध्यक्ष अनिता सिंह के अलावे महासचिव कृष्णा सिन्हा, सचिव बिनोद कुमार, निवेदिता श्रीवास्तव, श्याम नारायण (सचिव संगीत चौपाल), जितेंद्र कुमार, रोशन कुमार, संजीत प्रजापति, अंशु पाठक, राहुल कुमार, दीपिका बनर्जी, बुलबुल वर्मा आदि उपस्थित थीं. इस दौरान अतिथि होने के बावजूद योगशा सरकार द्वारा प्रस्तुत गीत ने सबका मन मोह लिया. गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत होने के बाद योगशा ने प्रथम गीत प्रस्तुत किया तथा समापन समारोह में भी उन्होंने एक गीत गाया, जिसे सुन वहां मौजूद दर्शक व मौजूद निर्णायक भी वाह वाह कर उठे. ज्ञात हो कि योगशा बंगलौर के प्रसिद्ध क्राइस्ट कॉलेज (यूनिवर्सिटी) से संगीत विषय पर स्नातक किया है.
प्रतियोगिता को उम्र के हिसाब से 5 श्रेणी में बांटा गया था, जिसमे 5 से 50 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल हुए. इसमे अलग अलग ग्रुप के निर्णायकों की भूमिका रंजीत दास, कृष्णा सिन्हा, नीलांजन मित्रा, पद्मा झा, पंकज घोष, आतसी मित्रा आदि थीं.
कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित संगीतकार व गायक सुजॉन चटर्जी को सम्मानित किया गया.-प्रतियोगिता में शामिल सभी कलाकार को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट शील्ड देकर सम्मानित किया गया.
विजेताओं के नाम इसप्रकार है

ग्रुप ए : प्रथम-अनुराग चटर्जी, द्वितीय-अनन्या शर्मा व तृतीय-अंशुमन.
ग्रुप बी : प्रथम-सानिया, द्वितीय-भारती कुमारी व तृतीय-सुचित्रा गुहा.
ग्रुप सी : प्रथम-श्रीपर्णा मुखर्जी, द्वितीय-स्वेता घोष व तृतीय-प्रणव दत्ता.
ग्रुप डी : प्रथम-शम्भु लाल पुरी, द्वितीय-ब्रजेश सहाय व तृतीय-सुरज कुमार रे.
ग्रुप ई ( युगल) : प्रथम-प्रणव दत्ता व सूतापा दत्ता, द्वितीय-शंभू लाल पुरी व प्रियंका सेन गुप्ता व तृतीय-जितेन्द्र कुमार व मीना राव.