December 1, 2025

आज जन्मदिन खाटूवाले का…जैसे भजनों पर झूमे भक्त

IMG-20251102-WA0008

सोनारी में नवनिर्मित नारायणी धाम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दूसरा दिन

जमशेदपुर : सोनारी भूतनाथ मंदिर परिसर में चल रहे श्री राणी सती दादी जी, श्री श्याम प्रभु एवं श्री बालाजी महाराज मंदिर (नारायणी धाम) के 6 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को प्रात: 8 बजे से पूजन का शुभारंभ हुआ. संस्था से जुड़े बीस सदस्यों ने सपत्नीक पूजा करायी. बनारस से आये 8 विद्धान पंडितों ने दीपक पुरोहित की देखरेख में पूजा की. संध्या 7 बजे से भजनों का कार्यक्रम शहर के श्याम प्रेमियों द्वारा किया गया. श्याम प्रेमियों ने श्री गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ किया. भजनों की रसधारा पर भक्तगण झूमने लगे. कल, तीसरेे दिन 3 नवंबर सोमवार को प्रात: 8 बजे से पूजन तथा संध्या 5 बजे से दादी जी का चुनरी महोत्सव का आयोजन होगा.
आज कलाकारों ने दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से…, श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है…, आज जन्मदिन खाटू वाले का…, पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे…, बाबा नाचन दे खूब कियो श्रृंगार…, काल रात ने सपनों आयो बाबा हेला मारे रे…, कब आएगा मेरा सांवरिया…, आंख्या रो काजल थारो होठा री लाली जी…, मेरा बाबा रंग रंगीला…, ये श्याम का जादू है सर चढक़र बोलेगा… आदि भजनों की शानदार प्रस्तुति पर श्याम भक्त झूम उठे. रविवार के कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार संघी, राजकुमार चंदुका, कैलाश सरायवाल, राजेश गर्ग, ललित सरायवाला, अनिल अग्रवाल, आदर्श दोदराजका, आशीष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, संजय जालान, प्रदीप देबुका आदि का योगदान रहा.