समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिये 5 महिलाओं का सम्मान
बिष्टुपुर तुलसी भवन में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का परिचय वर्ग
जमशेदपुर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत पूर्वी सिंहभूम जिला की ओर से आज तुलसी भवन में जागृति भाग चार और ग्राहक पंचायत परिचय वर्ग का आयोजन किया गया. महिला सामथ्र्य सम्मान जागृति-भाग 4 के अंतर्गत समाज के कुल 5 महिलाओं को सम्मानित किया गया जो विभिन्न तरीकों से समाज के लिए और साधनहीन बालक बालिकाओं के लिए सेवारत हैं. सम्मान पानेवाली महिलाओं में रजनी लाहेल ( सर्प रक्षक टीम की सदस्य), आरती सिन्हा (योग प्रशिक्षक), पुष्पा वर्मा (नर्स), तारामति महतो (ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को शिक्षित करती हैं), एवं बबिता देवी (योग शिक्षिका) हैं.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहित्यकार डा. सरित किशोरी और जिलाध्यक्ष पप्पू सिंह थे. डा. सरित किशोरी ने कहा कि स्त्री सदैव सशक्त रही हैं पर इस शक्ति को समाज की जागृति और राष्ट्र की उन्नति हेतु भी लगाएं. पप्पू सिंह जी ने कहा कि ग्राहक पंचायत, महिला आयाम के बैनर तले महिलाओं के बीच बहुत ही महत्वपूर्ण विषयों पर चिंतन और जागरण का कार्य हो रहा है जो अनुपम प्रयास है. अतिथियों का परिचय डा. कल्याणी कबीर तथा विषय प्रवेश अनीता शर्मा ने किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ रजनी रंजन तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रीति सिंह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वी प्रभु, शंभू जायसवाल, अंकेश भुईयां, सुकुमार, सुदीप कुमार, राकेश ने सहयोग दिया. मौके पर कुमारी वंदना, विजय लक्ष्मी बेदुला, योगिता नायडू, माधुरी मिश्रा, अन्नी अमृता, डॉ आशा गुप्ता, ममता कर्ण सहित कई महिलाएं मौजूद थीं.
