October 18, 2025

झारखंड ड्राइवर चालक महासंघ की सरकार से गुहार: पेंशन और 75% स्थानीय भर्ती की मांग

1000270292

सर्च न्यूज़ सच के साथ – जमशेदपुर। झारखंड ड्राइवर चालक महासंघ ने रविवार को जादूगोड़ा के सोहदा फुटबॉल मैदान में बैठक आयोजित की। बैठक के बाद महासंघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने राज्य सरकार से अपनी मांगों पर ठोस कार्रवाई की अपील की।महासंघ ने 60 वर्ष से अधिक आयु के चालकों को पेंशन सुविधा उपलब्ध कराने और निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय चालकों की भर्ती सुनिश्चित करने की मांग उठाई। इसके अलावा चालकों को अन्य बुनियादी सुविधाएँ देने की भी बात कही गई।महासंघ के कोषाध्यक्ष जगमोहन पिगुआ ने कहा कि झारखंड सरकार ने पहले ही निजी कंपनियों में 75% स्थानीय भर्ती का नियम लागू करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक इसे धरातल पर नहीं उतारा गया है।नेताओं ने साफ चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की तो महासंघ आंदोलन को और तेज़ करेगा।