December 1, 2025

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में विकास को मिल रही रफ्तार

IMG-20251118-WA0014

लगातार दूसरे दिन पूर्णिमा ने किया बर्मामाइंस में विकास योजनाओं का शिलान्यास

जमशेदपुर : बर्मामाइंस में मंगलवार को विधायक पूर्णिमा साहू ने लगभग 43 लाख रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. लगातार दूसरे दिन जारी इस विकास कार्यों के शिलान्यास से क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी. शिलान्यास की गई योजनाओं में बर्मामाइंस भक्तिनगर में मुख्य मार्ग के दोनों ओर पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठापन एवं पौधरोपण के साथ सौंदर्याकरण, श्री राम आश्रम परिसर में तार बाउंड्री और लोहे के स्थायी गेट का निर्माण, हिन्द आश्रम की बाउंड्री वॉल का मरम्मतिकरण, मनीफीट उडय़िा बस्ती में सार्वजनिक कुएँ का सौंदर्याकरण समेत मनीफीट उडय़िा बस्ती में सडक़ों के निर्माण कार्य शामिल हैं। मौके पर लोगों ने उनके समक्ष क्षेत्र की अन्य समस्याओं को भी रखा.
पूर्णिमा ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में जिन समस्याओं की जानकारी मिली है, उन्हें सूचीबद्ध किया गया है. जल्द ही चरणबद्ध तरीके से उन्हें पूरा किया जाएगा. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, दीपक झा, पप्पू सिंह, रितेश झा, शशि सिंह, छोटु पांडेय, पिंटु रजक सहित कई बस्तीवासी मौजूद थे.