केसीसी : सर सैयद अहमद खान पर स्टूडेंट सेमिनार
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज, साकची के उर्दू स्नातकोत्तर विभाग ने “सर सैयद अहमद खान और उनकी सेवाएं” के विषय पर स्टूडेंट सेमिनार आयोजित किया. सेमिनार में तीन छात्राओं ने अपने विभाग के प्राध्यापकों की उपस्थिति में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए. नूर सबा ने ‘सर सैयद एक परिचय’ शीर्षक के तहत उनकी जीवनी और सेवाओं की व्याख्या की. आयशा शफीक ने “सर सैयद अहमद खान और उर्दू भाषा और साहित्य” टाइटल के तहत उनकी साहित्यिक सेवाओं पर रौशनी डाली और सदफ अत्तारिया ने ‘अलीगढ़ तहरीक’ के नाम से अपना पत्र प्रस्तुत किया. बाद में तीनों प्राध्यापकों डॉ शहबाज अंसारी, प्रो मुहम्मद ईसा और डॉ. सादिक इकबाल ने सभा के समक्ष अपने विचार रखे. आयशा फिरदौस ने सेमिनार का संचालन किया और महफ़ूज़ आलम ने धन्यवाद दिया.
