लौहपुरुष की जयंती पर ‘यूनिटी मार्च’, बिष्टुपुर का किया भ्रमण
सांसद विद्युत महतो, विधायक पूर्णिमा साहू सहित कई गण्यमान्य हुए शामिल
जमशेदपुर : देश के प्रथम गृहमंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘यूनिटी मार्च’ का आयोजन सांसद विद्युत वरण महतो के नेतृत्व में किया गया, जिसमें जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, भाजपा प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत माय इंडिया, एनएसएस के सदस्य, छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि आदि शामिल हुए. इसकी शुरुआत आदित्यपुर पुल के समीप स्थित सरदार पटेल स्मारक पर सभी अतिथियों द्वारा सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी. यह मार्च पटेल स्मारक से आरंभ होकर बिस्टुपुर ट्रैफिक लाइट से एन रोड होते हुए आउटर सर्किल रोड के मार्ग से होकर पुन: स्मारक पहुंचकर संपन्न हुआ.
सांसद विद्युत महतो ने कहा कि आज हम जिस विराट और विस्तृत भारत का स्वरूप देख रहे हैं, इसके निर्माण में सरदार पटेल का अतुलनीय योगदान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार कर रहे हैं. विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 565 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एकता को जिस रूप में गढ़ा, वह प्रेरणादायी है. मौके पर देवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, बिनोद सिंह, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, रमेश हांसदा, मिथिलेश सिंह यादव, कुलवंत सिंह बंटी, संजीव सिन्हा, अमरजीत सिंह राजा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डीबीएमएस कॉलेज की छात्राएं भी रहीं शामिल
उपरोक्त पदयात्रा में डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बी.एड की छात्राएं भी शामिल हुईं. छात्राओं का नेतृत्व एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर पूनम कुमारी ने किया. छात्रा रूपा ने सभी प्रतिभागियों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई, वहीं नेहा, आसाई, आयूष, बेबी, सुनीता, अमीषा, मुस्कान, पूजा और एलिज़ा ने संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जागरूकता फैलाते हुए अपनी प्रस्तुति दी. इसे सफल बनाने में कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव सुधा दिलीप सहित अन्य का योगदान रहा.
