October 23, 2025

आपदा प्रबंधन सीखा, मार्च पास्ट में दिखाया दम : प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में स्काउट-गाइड शिविर सम्पन्न

Screenshot_2025-09-11-02-59-42-83_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

जमशेदपुर। प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय माचा पटमदा में बुधवार को पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन कैंप फायर के साथ हुआ। पांच दिनों तक चले इस शिविर में छात्राओं को नैतिक मूल्य, सदाचार, टेंट पिचिंग, नोटिंग, आपातकालीन स्थिति में स्ट्रेचर एवं पट्टी बांधने की तकनीक, नो-फायर कुकिंग, झंडा गीत, झंडे को फोल्ड एवं प्रस्तुत करने जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सह भारत स्काउट एंड गाइड की संयुक्त सचिव डॉ. प्रियंका झा के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार ने छात्राओं को हर परिस्थिति में “हमेशा तैयार” रहने की भावना से प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने विद्यालय में बेंच-डेस्क उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पिछली बार परीक्षा केंद्र बनने पर 200 बेंच-डेस्क की व्यवस्था तत्काल करवाई गई थी। आगे भी अबुआ सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर महिला अभिभावक तक पहुंचाने के लिए विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत विधालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।

मापन के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रूपा महतो ने विद्यालय की सराहना की, वहीं उपाध्यक्ष दिवाकर टुडू ने छात्राओं के हित में निरंतर कार्य करने का आश्वासन दिया।