लखनऊ में सीएम युवा कॉन्क्लेव का उद्घाटन‚ उद्यमशील युवाओं की जुटी भीड़

लखनऊ।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत आज राजधानी लखनऊ में ‘सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025’ और ‘UP Mart Portal’ का भव्य शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लाभार्थी युवाओं की सक्सेस स्टोरीज़ को सुनकर गहरी सराहना की और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरणादायक कदम बताया।मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सीएम युवा उद्यमी योजना’ ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘आत्मनिर्भर युवा’ के विजन को धरातल पर उतारा है।
यह योजना न केवल युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर रही है, बल्कि प्रदेश में स्टार्टअप और माइक्रो बिज़नेस इकोसिस्टम को भी मजबूती दे रही है।कार्यक्रम में विभिन्न सेक्टर्स के युवा उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि योजना ने किस प्रकार उन्हें आत्मनिर्भर बनने की राह पर अग्रसर किया।
नई तकनीकों, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता के समुचित संयोजन ने युवाओं को न केवल आर्थिक मजबूती दी है बल्कि सामाजिक बदलाव में भी उनकी भागीदारी सुनिश्चित की है।मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागी युवाओं का अभिनंदन करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के हर सपने को साकार करने के लिए कटिबद्ध है।