नांदेड़ के सचखंड हुजूर साहिब का दर्शन करेंगे शहर के श्रद्धालु
26 को टाटानगर से रवाना होंगे 100 का जत्था, 2 दिसंबर को लौटेंगे शहर
जमशेदपुर : टिनप्लेट नानकनगर स्थित भगत सिंह फैंस क्लब अध्यक्ष करमजीत सिंह ने जानकारी दी कि अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी 100 लोगों का जत्था आगामी 26 नवंबर को तख्त सचखंड हुजूर साहब के दर्शन के लिये टाटानगर से रवाना होगी. वे आज पत्रकार सम्मेलन कर उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शहर के अलग-अलग गुरुद्वारों से प्रति वर्ष कोई ना कोई जत्था सिख पंथ साहब के अलग-अलग तीर्थ स्थान पर दर्शन हेतु जाते हैं. गत तीन साल से लगातार 100 लोगों का जत्था अलग-अलग तीर्थ स्थान के दर्शन हेतु जा रहे हैं. इस धार्मिक यात्रा में सेंट्रल नौजवान सभा के अमरीक सिंह का भी सहयोग होता है. सभी श्रद्धालु आगामी 2 दिसंबर को शहर लौटेंगे.
उन्होंने बताया कि सभी श्रद्धालु उपरोक्त तिथि को टाटानगर रेलवे स्टेशन से संतरागाछी नांदेड़ एक्सप्रेस से सचखंड हजूर साहब के दरबार दर्शन करने रवाना होंगे. समाज के गणमान्य लोगों के सहयोग से यह पूरा जत्था रवाना होता है. धार्मिक यात्रा में भगत सिंह फैंस क्लब की ओर से यात्रियों के सुरक्षा एवं सभी तरह की व्यवस्था का ध्यान रखा जाता है. पत्रकार सम्मेलन में क्लब के सदस्यों के अलावा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, जनरल सेक्रेटरी गुरुचरण सिंह बिल्ला, बिरसानगर के प्रधान रोशन सिंह, रंगरेटा महासभा के महासचिव हरजिंदर सिंह रिंकू, टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के कई सदस्य मौजूद थे.
