पश्चिम बंगाल में डिजिटल अरेस्ट केस में 9 लोगों को उम्रकैद की सजा

पश्चिम बंगाल की एक अदालत ने डिजिटल अरेस्ट मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने 9 आरोपियों को दोषी ठहराकर उम्रकैद की सजा दी है. यह मामला एक रिटायर्ड साइंटिस्ट के साथ हुई ठगी से जुड़ा है, जिन्हें “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर 1 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी.
पश्चिम बंगाल के एक रिटायर्ड साइंटिस्ट पार्थ कुमार मुखर्जी को एक वॉट्सएप कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का सब-इंस्पेक्टर बताया. आरोपी ने उन्हें धमकाकर और ठगकर 1 करोड़ रुपये की ठगी की. अब अदालत ने 9 आरोपियों को उम्रकैद की सजा दी है. यह मामला एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है, जिसमें आरोपी लोगों को धमकाकर और ठगकर करोड़ों रुपये की ठगी करते हैं.