October 19, 2025

एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल की टीम विजेतासीबीएसई ईस्ट ज़ोन तीरंदाजी चैंपियनशिप का समापन

IMG-20250726-WA0053

सर्च न्यू ,सच के साथ : जमशेदपुर – एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल में सीबीएसई ईस्ट ज़ोन तीरंदाजी चैंपियनशिप का समापन हो गया. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उनके साथ स्कूल की चेयरपर्सन मनोरमा नायर, स्कूल के चेयरमैन डॉ. श्रीकांत नायर, स्कूल की प्रिंसिपल गुरमीत कौर, सीबीएसई अधिकारी और अन्य उपस्थित थे.

सभी ने संयुक्त रुप से चैंपियनशिप के विजेताओं को पुरस्कृत किया. स्कूल प्रिंसिपल ने अतिथियों का स्वागत किया और उन सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. सीबीएसई ऑब्जर्वर ने स्कूल को निष्पक्ष और सुचारू रूप से खेल आयोजित करने के लिए बधाई दी.मुख्य अतिथि ने तीरंदाजों को ओलंपिक में जीतने का लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने प्रत्येक तीरंदाज को उनकी खेल भावना के लिए बधाई दी. गुरु द्रोणाचार्य की थीम पर आधारित मंत्रोच्चार और नृत्य ने समारोह में पवित्रता का स्पर्श जोड़ा. स्कूल चेयरमैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. चैंपियनशिप में एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल विजेता व डॉ. एआई मेमोरियल सनबीम स्कूल, वाराणसी ने उपविजेता का खिताब पर कब्जा जमाया.