October 21, 2025

अब डाकघर में भी मिलेगी सेल्फ-सर्विस सुविधा, डिजिटल युग की ओर बढ़ता पोस्टल सिस्टम

Digital-post-office-pg-1

जमशेदपुर: अब रेलवे स्टेशन की तरह डाकघरों में भी टिकट बुकिंग जैसी सेल्फ-सर्विस सुविधा मिलेगी। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और देवघर के प्रधान डाकघरों में स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री के लिए सेल्फ बुकिंग कियोस्क मशीनें लगाई जा रही हैं। गुरुवार को बिष्टुपुर प्रधान डाकघर में पहली मशीन स्थापित की गई।

वरिष्ठ डाकपाल शंकर कुजूर ने बताया कि यह मशीन जल्द आम लोगों के लिए शुरू की जाएगी। इससे ग्राहक खुद रसीद प्रिंट, वजन जांच, शुल्क भुगतान और पैकेट जमा कर सकेंगे।

इससे न सिर्फ लाइन की झंझट कम होगी, बल्कि प्रक्रिया पारदर्शी और तेज़ भी बनेगी। भविष्य में यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध कराने की दिशा में भी काम हो रहा है।

डाक विभाग 21 जुलाई को कोल्हान के 727 डाकघरों में एक दिन के लिए काम बंद करेगा, ताकि नए आईटी 2.0 सिस्टम को लागू किया जा सके। इससे डिजिटल सेवाएं, ट्रैकिंग, रिकॉर्ड और भुगतान प्रणाली और बेहतर होंगी।