October 19, 2025

लोयोला स्कूल में विभिन्न क्लब के पदाधिकारियों ने ग्रहण किया पदभार

IMG-20250823-WA0018

जमशेदपुर : लोयोला स्कूल, टेल्को में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 हेतु क्लब इंस्टॉलेशन समारोह का आयोजन सीनियर स्कूल हॉल में किया गया. इस दौरान विद्यालय के विभिन्न क्लबों के पदाधिकारियों ने औपचारिक पदभार ग्रहण किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रेशमा ने किया.
समारोह में प्रिंसिपल चरणजीत ओहसन, प्रशासक फादर जेरी, मार्गदर्शक फादर पायस, समन्वयक ज़ीनत और रेशमा, क्लब मॉडरेटर कोलीन ज़ेवियर सहित शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे.
छात्र प्रतिनिधि अदिति राज ने सभा का स्वागत करते हुए नेतृत्व और सामूहिक प्रयास के मूल्यों को रेखांकित किया.
समारोह का मुख्य आकर्षण बारह जीवंत स्कूल क्लबों—आर्ट एवं क्राफ्ट, बायोलॉजी, कंप्यूटर, ओरैटरी, ड्रामेटिक, एंटरटेनमेंट, जीके, इंटरैक्ट, मैथ्स, प्रेस, फिजिक्स एवं केमिस्ट्री, और ज्योति क्लब के पदाधिकारियों का औपचारिक शपथ ग्रहण था.
गणमान्य व्यक्तियों ने नव-निर्वाचित समूह के प्रमुखों को बैज प्रदान किए और शिक्षिका रेशमा ने उन्हें ईमानदारी और समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई.
बोर्ड सदस्य निशित राय ने नव-निर्वाचित नेताओं को आत्मविश्वास के साथ अपनी यात्रा प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया. प्रिंसिपल चरणजीत ओहसन ने विद्यार्थियों को दृढ़ संकल्प, टीमवर्क और एकता के साथ नए वर्ष की शुरुआत करने का आह्वान किया.

जमशेदपुर : लोयोला स्कूल, टेल्को में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 हेतु क्लब इंस्टॉलेशन समारोह का आयोजन सीनियर स्कूल हॉल में किया गया. इस दौरान विद्यालय के विभिन्न क्लबों के पदाधिकारियों ने औपचारिक पदभार ग्रहण किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रेशमा ने किया.
समारोह में प्रिंसिपल चरणजीत ओहसन, प्रशासक फादर जेरी, मार्गदर्शक फादर पायस, समन्वयक ज़ीनत और रेशमा, क्लब मॉडरेटर कोलीन ज़ेवियर सहित शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे.
छात्र प्रतिनिधि अदिति राज ने सभा का स्वागत करते हुए नेतृत्व और सामूहिक प्रयास के मूल्यों को रेखांकित किया.
समारोह का मुख्य आकर्षण बारह जीवंत स्कूल क्लबों—आर्ट एवं क्राफ्ट, बायोलॉजी, कंप्यूटर, ओरैटरी, ड्रामेटिक, एंटरटेनमेंट, जीके, इंटरैक्ट, मैथ्स, प्रेस, फिजिक्स एवं केमिस्ट्री, और ज्योति क्लब के पदाधिकारियों का औपचारिक शपथ ग्रहण था.
गणमान्य व्यक्तियों ने नव-निर्वाचित समूह के प्रमुखों को बैज प्रदान किए और शिक्षिका रेशमा ने उन्हें ईमानदारी और समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई.
बोर्ड सदस्य निशित राय ने नव-निर्वाचित नेताओं को आत्मविश्वास के साथ अपनी यात्रा प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया. प्रिंसिपल चरणजीत ओहसन ने विद्यार्थियों को दृढ़ संकल्प, टीमवर्क और एकता के साथ नए वर्ष की शुरुआत करने का आह्वान किया.