October 18, 2025

ट्रंप के टैरिफ ऐलान पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया‚ कहा- संबंध योग्यता आधारित

meas-response-on-iran-russia-us-and-nimisha-priya-case_52e79414ccba0aeede1206ca0c8c58c0

नई दिल्ली,भारत सरकार ने अमेरिका द्वारा भारतीय कंपनियों पर लगाए गए प्रतिबंधों और रूस से भारत के ऊर्जा व्यापार को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया टिप्पणियों पर सख्त प्रतिक्रिया दी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान स्पष्ट कहा कि भारत के अन्य देशों के साथ संबंध ‘योग्यता पर आधारित’ हैं और इन्हें किसी तीसरे देश के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए।ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में भारत पर 25% टैरिफ लागू करने की घोषणा की, जो शुक्रवार से प्रभावी होगी।

इसके साथ ही उन्होंने भारत के रूस के साथ जारी कच्चे तेल के व्यापार और रक्षा सहयोग को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। इस संदर्भ में अमेरिका ने कुछ भारतीय कंपनियों पर ईरान से व्यापार करने को लेकर प्रतिबंध भी लगाए हैं।रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने अमेरिकी प्रतिबंधों को नोट किया है और इस पर गौर कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि भारत और रूस के बीच “एक स्थिर और समय-परीक्षित साझेदारी” है, जो परस्पर हितों पर आधारित है।प्रवक्ता ने यमन में मौत की सजा का सामना कर रहीं भारतीय नागरिक निमिषा प्रिया के मामले पर भी प्रतिक्रिया दी और बताया कि भारत सरकार इस विषय में संबंधित पक्षों के साथ लगातार संपर्क में है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय इस मामले पर मानवीय दृष्टिकोण से काम कर रहा है।भारत ने एक बार फिर दोहराया कि वह अपनी विदेश नीति को स्वतंत्र रूप से निर्धारित करता है और किसी भी तीसरे देश के दबाव में आकर अपने रणनीतिक हितों से समझौता नहीं करेगा।