October 17, 2025

पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा शिविर का समापन

Screenshot_2025-09-27-03-49-44-28_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7


जमशेदपुर। भारतीय स्काउट एंड गाइड, पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय, आम बागान, साकची के परिसर में झारखंड राज्य संगठन के निर्देशानुसार आयोजित पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा शिविर 22 से शुरू होकर 26 सितंबर को सर्वधर्म प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ। इस शिविर में जिले के प्रमुख विद्यालयों, जिनमें बिस्टुपुर कार्मेल जूनियर कॉलेज, सोनारी डीबीएमएस, कदमा चिन्मया विद्यालय, बिस्टुपुर सीक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, डीएवी बिस्टुपुर, और केंद्रीय विद्यालय जमशेदपुर शामिल थे, के 50 चयनित स्काउट और गाइड छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
जांच शिविर के प्रधान परीक्षक नरेश कुमार और जिला सचिव चंद्रमणि मोदी ने बताया कि शिविर में स्काउट और गाइड बच्चों को कंपास, नोटिंग, प्राथमिक उपचार, परियोजना, कार्य लॉग बुक, और समाज सेवा में योगदान जैसे विषयों की जांच परीक्षाओं से गुजरना पड़ा। प्रशिक्षकों के रूप में नीरज कुमार शुक्ला, धीरज रंजन, नवीन पांडा, गाइड संगीता मिश्रा, दलजीत कौर, और एस. ममतेश्वरी ने जांच प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
शिविर के समापन से पूर्व संध्या पर झामुमो के वरिष्ठ नेता पवन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार ने उन्हें पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ग्रैंड कैंप फायर के अग्नि प्रज्वलन और कैंप फायर गीत के साथ हुआ। अपने संबोधन में पवन कुमार ने बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों और शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने आगामी जांच चयन शिविर के लिए शुभकामनाएं दीं और जिला मुख्यालय में पर्याप्त शौचालय निर्माण तथा मैदान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
कैंप फायर के दौरान स्काउट और गाइड बच्चों ने आकर्षक नृत्य, नाटिका, गीत, और संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, और प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का समापन सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुआ। जिला सचिव चंद्रमणि मोदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया, और शिविर का समग्र संचालन जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार ने किया।